12वीं पास के लिए 1262 पदों पर आज से online फार्म भरने शुरू, ऐसे आप भी घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

Govt Vacancy Jobs, UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ चयन आयोग की जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 1262 पदों पर चयन के लिए upsssc.gov.in जाकर 14 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। ये भर्तियां स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास विभाग में की जाएंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 1148 पदों पर और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के अधीन 114 भर्तियां की जाएंगी।
Online Apply का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
ऐसे अभ्यर्थी जो 12वीं पास हैं और जिन्होंने पीईटी 2021 दिया था, वहीं इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द मिनट की होनी चाहिए। डोएक का सीसीसी सर्टिफिकेट या अन्य समकक्ष सर्टिफकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है।
पीईटी स्कोर से परीक्षा के लिए होगी शॉर्टलिस्टिंग
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वही अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी-2021 में शामिल हुए हों और जिन्हें स्कोर कार्ड मिला हो।
चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार होगा। इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।
लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (मल्टीपल चॉइस प्रश्न) 130 क्वेश्चन होंगे। कुल 65 अंक का पेपर होगा। प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे। पहला भाग हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता का होगा जिसमें 30 अंक के 60 प्रश्न होंगे। दूसरे भाग सामान्य बुद्धि परीक्षण का होगा। इसमें 15 अंक के 30 प्रश्न होंगे। तीसरा सेक्शन सामान्य जानकारी का होगा जिसमें 65 अंक के 130 प्रश्न होंगे। पूरा पेपर डेढ़ घंटे का होगा। नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह कंप्यूटर पर होगी। टाइपिंग टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होगा।
मेरिट
शैक्षिक योग्यता के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को निम्न रीति से अंक दिए जाएंगे -
12वीं पास -
60 प्रतिशत व इससे ऊपर - 20 अंक
45 प्रतिशत व इससे ऊपर - 15 अंक
33 प्रतिशत व इससे ऊपर - 10 अंक
ग्रेजुएट
60 प्रतिशत व इससे ऊपर - 10 अंक
45 प्रतिशत व इससे ऊपर - 8 अंक
33 प्रतिशत व इससे ऊपर - 5 अंक
खिलाड़ियों को उनके खेले गए स्तर के हिसाब से 2 से 5 अंक दिए जाएंगे।
लिखित परीक्षा - 65 अंक
टाइपिंग - सिर्फ क्वालिफाइंग
शैक्षणिक योग्यता - 30 अंक , खेल - 2 से 05 अंक (योग्यता व खेल से 35 अंक मिलेंगे)
यानी 100 अंकों के प्राप्तों से मेरिट बनेगी।
पीईटी स्कोर के आधार पर कुल वैकेंसी का 15 गुना अभ्यर्थियों को जूनियरअसिस्टेंट लिखित परीक्षा के बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 25 रुपये
एससी व एसटी - 25/- रुपये
दिव्यांग : 25/- रुपये
Important Links | |
Apply Online (21-11-2022) | Click Here |
Notification | Click Here |