home page

KVS दे रहा है टीचिंग और नॉन टीचिंग के 6990 पदों पर नौकरी, 12वीं व डिग्री के लिए शानदार मौका

 | 
kvs
Govt Vacancy Jobs, KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय (KVS) ने 12वीं व डिग्री पास कैंडिडेट्स के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका दिया है. दरअसल KVS ने  टीचिंग और नॉन-टीचिंग के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिएआवेदन शुरू होंगे 05 दिसंबर 2022 से और इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 26 दिसंबर 2022. इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की पात्रता को पूरा करते है और आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या Govt Vacancy Jobs वेबसाइट से 5 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों से अनरोध है कि आवेदन करने से पहले विभाग  द्वारा जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ लें। 

कैसे  करें ऑनलाइन अप्लाई

केंद्रीय विद्यालय के इन पदो पर उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसके लिए उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट – kvsangathan.nic.in  पर जाना होगा, या आप हमारी वेबसाइट govtvacancyjobs.com से भी डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। आपको बतादें कि किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बहुत से टीचिंग और नॉन टीचिंग पद पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी.

कितने पदों पर होगी भर्ती

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार  कुल पद – 6990 पद भरे जाएंगे जिसमें-

असिस्टेंट कमिशनर – 52 पद

प्रिंसिपल – 239 पद

वाइस प्रिंसिपल – 203 पद

पीजीटी – 1409 पद

टीजीटी – 3176 पद

लाइब्रेरियन – 355 पद

प्राइमरी टीचर – 303 पद

फाइनेंस ऑफिसर – 6 पद

असिस्टेंट इंजीनियर – 2 पद

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 156 पद

हिंदी ट्रांसलेटर – 11 पद

सीनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट – 322 पद

जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट – 702 पद

स्टेनोग्राफर ग्रेड टू – 54 पद

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग है. हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.

कैसे होगा चयन

इन पद पर चयन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. पहले लिखित परीक्षा होगी फिर क्लास डेमो/इंटरव्यू/स्किल टेस्ट आदि लिए जाएंगे. इसके बाद चयन अंतिम होगा. इन पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी अच्छी मिलेगी. सैलरी भी पद के अनुसार अलग है. ये महीने के 40 हजार से लेकर दो लाख रुपय तक है. इस बारे में भी नोटिस में देखा जा सकता है.

आवेदन शुल्क कितना है

इन पद पर आवेदन करने के लिए शुल्क भी पद के अनुसार भिन्न-भिन्न है. इस बारे में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. हालांकि एससी, एसटी, पीएच और एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना है.