home page

रक्षा मंत्रालय में 5वीं पास के लिए नौकरी, फटाफट देखें पद और सैलरी

 | 
Defane Ministry
Govt VacancyJobs, Ministry of Defence Recruitment 2023 : रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विभाग में चपरासी, चौकीदार, मेडिकल स्पेशलिस्ट सहित कई पदों में नौकरियों का मौका है. एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. आवेदन फॉर्म और नोटिफकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://echs.gov.in/ या www.govtvacancyjobs.com पर विजिट करें. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 है. अभी तक जिन उम्मीदवरों ने आवेदन नही किया है वे फटाफट आवेदन कर लें।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ईसीएचए पॉलिक्लीनिक्स दिल्ली कैंट, शकूर बस्ती, सोहना रोड, डूंडाहेड़ा, लोधी रोड, तिमारपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक वर्ष की अवधि के लिए मेडिकल, पैरामेडिकल और गैर मेडिकल कर्मचारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है.

वैकेंसी डिटेल

ओआईसी पॉलिक्लीनिक-3
मेडिकल स्पेशलिस्ट-10
गायनेकोलॉजिस्ट-3
मेडिकल ऑफिसर-34
डेंटल ऑफिसर-9
लैब टेक्नीशियन-5
लैब असिस्टेंट-7
फार्मासिस्ट-16
डेंटल असिस्टेंट-12
ड्राइवर-4
नर्सिंग असिस्टेंट-9
फिजियोथेरेपिस्ट-2
आईटी नेटवर्क टेक्नीशियन-6
डाटा एंट्री ऑपरेटर-10
क्लर्क-30
रिसेप्शनिस्ट-2
चौकीदार-6
चपरासी-6
महिला अटेंडेंट-7
सफाईवाला-8


कैसे करना है आवेदन 

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव के सर्टिफिकेट की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी के साथ आवेदन फॉर्म नौ जनवरी 2023 तक OIC, स्टेशन मुख्यालय (ECHS सेल) दिल्ली कैंट में स्वीकार किए जाएंगे.

कैसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के जरिए होगा. इसकी सूचना उम्मीदवारों को ईमेल और टेलिफोन के जरिए दी जाएगी. इंटरव्यू के समय सभी मूल प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना होगा.