मंत्रालय में क्लर्क, डाटा इंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर समेत कई पदों पर नौकरी, 5वीं व 8वीं पास करें अप्लाई

भर्ती का नोटिफिकेशन व जरूरी जानकारी नीचे दी गई है।
पदों की जानकारी
भर्ती के माध्यम से निम्नलिखित पद भरे जाएंगे-
ओआईसी पॉलिक्लीनिक-3
आईटी नेटवर्क टेक्नीशियन-6
मेडिकल स्पेशलिस्ट-10
गायनेकोलॉजिस्ट-3
महिला अटेंडेंट-7
फिजियोथेरेपिस्ट-2
डेंटल ऑफिसर-9
लैब टेक्नीशियन-5
मेडिकल ऑफिसर-34
लैब असिस्टेंट-7
डेंटल असिस्टेंट-12
नर्सिंग असिस्टेंट-9
चपरासी-6
फार्मासिस्ट-16
ड्राइवर-4
डाटा एंट्री ऑपरेटर-10
क्लर्क-30
रिसेप्शनिस्ट-2
चौकीदार-6
सफाईवाला-8
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता
अलग अलग पदों के लिए 5वीं, 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएटशन, डिप्लोमा एवं एमबीबीएस की डिग्रीयां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं. जिसकी पूरी जानकारी उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं. नोटिफिकेशन नीचे साझा किया गया है.
कैसे करना होगा आवेदन
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ शैक्षिक योग्यता एवं कार्य अनुभव की प्रतियां संलग्न कर निम्नलिखित पते पर भेजना होगा.
आवेदन भेजने का पताः OIC, स्टेशन मुख्यालय (ECHS सेल) दिल्ली कैंट
ध्यान दें कि आवेदन पत्र 9 जनवरी 2023 तक पहुंच जाना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन
पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. जिसके लिए तिथि, समय एवं जगह की जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल अथवा फोन के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा की मार्कशीट के साथ कलर फोटोग्राफ एवं कार्य अनुभव के डॉक्युमेंट्स लेकर आने होंगे.