home page

ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, आवेदन से पहले जरूरी जानकारी

 | 
govt jobs
Govt Vacancy Jobs, BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ड्रग इंस्पेक्टर के पदों (BPSC Drug Inspector Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था,  इन रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इसलिए अगर आप भी बीपीएससी के इन पद के लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ये पद गवर्नमेंट ऑफ बिहार के हेल्थ डिपार्टमेंट के अंतर्गत निकले हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

पदों का विवरण (Post Details)

बीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 55 पद भरे जाएंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स इस आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं – onlinebpsc.bihar.gov.in ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2022 है. इन भर्तियों के संबंध में डिटेल पता करने के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – bpsc.bih.nic.in

कौन कर सकता है अप्लाई 
बीपीएससी के ड्रग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास फार्मेसी या फार्मास्यूटिकल साइंसेस, या मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उसने क्लिनिकल फार्मेकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन किया हो, ये भी जरूरी है. इनके लिए आयु सीमा 21 से 37 साल है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी.

govt Vacancy jobs   

  KVS में TGT व PGT के 11000 से अधिक पदों भर्ती, ये रही जरूरी जानकारी

एप्लीकेशन फीस कितनी है

एससी, एसटी, फीमेल और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है. बाकी सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है.

इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.
यहां उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो Apply Online और ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए फॉर्म भरें.
अब रजिस्ट्रेशन पूरा कर दें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकालकर रख लें.
इन भर्तियों से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.