ड्रग इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, आवेदन से पहले जरूरी जानकारी

पदों का विवरण (Post Details)
बीपीएससी की इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से ड्रग इंस्पेक्टर के कुल 55 पद भरे जाएंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स इस आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं – onlinebpsc.bihar.gov.in ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2022 है. इन भर्तियों के संबंध में डिटेल पता करने के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – bpsc.bih.nic.in
कौन कर सकता है अप्लाई
बीपीएससी के ड्रग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास फार्मेसी या फार्मास्यूटिकल साइंसेस, या मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उसने क्लिनिकल फार्मेकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में स्पेशलाइजेशन किया हो, ये भी जरूरी है. इनके लिए आयु सीमा 21 से 37 साल है. आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी.
KVS में TGT व PGT के 11000 से अधिक पदों भर्ती, ये रही जरूरी जानकारी
एप्लीकेशन फीस कितनी है
एससी, एसटी, फीमेल और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये है. बाकी सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.
यहां उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो Apply Online और ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए फॉर्म भरें.
अब रजिस्ट्रेशन पूरा कर दें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें और फॉर्म सबमिट कर दें.
अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकालकर रख लें.
इन भर्तियों से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.