बिना किसी के पता चले आसानी से देख सकते है हम व्होट्स ऐप स्टेट्स ,अपनाये ये ट्रिक

जैसे ही हम किसी का भी WhatsApp Status देखते हैं वैसे ही सामने वाले व्यक्ति की Seen लिस्ट में हमारा नाम आने लगता है लेकिन आखिर ऐसा क्या करें जो स्टेटस भी देख लें और लिस्ट में भी नाम ना शो करे तो देखें ये ट्रिक।
यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में प्राइवेसी समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए है। आप ये तो जानते ही होंगे कि अगर किसी का भी व्हाट्सऐप स्टेटस देखते हैं तो तुरंत ही सामने वाले व्यक्ति को इस बात का पता चल जाता है। अगर आप भी ऐसा चाहते हैं कि आप सामने वाले शख्स का WhatsApp Status भी देख लें और उन्हें इस बात की भनक भी ना लगे तो इसके लिए आपको क्या करना है? तो आपके इसी सवाल का जवाब आज हम आपको इस लेख में देंगे।
बंद कर दें ये WhatsApp Setting
Amazon पर शानदार ऑफर - इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, होम डेकोर और अन्य सामानों पर पाएं भारी छूट.
जैसे कि किसी व्यक्ति का WhatsApp Message पढ़ना हो और उन्हें पता भी ना चले तो इसके लिए सेटिंग्स में जाकर Read Receipts को डिसेबल करते हैं, ये ट्रिक WhatsApp Statuses के लिए भी काम करती है। अगर आप किसी का व्हाट्सऐप स्टेटस देखना चाहते हैं और चाहते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को इस बात का पता भी ना चले तो सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर रीड रिसिप्ट को बंद कर दें।
How to Disable WhatsApp Read Receipts
1) सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करें।
2) व्हाट्सऐप ऐप ओपन होने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे थ्री-डॉट मैन्यू पर टॉप करें और फिर यहां आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3) सेटिंग्स में जाने के बाद आपको अकाउंट्स पर क्लिक करने के बाद प्राइवेसी में जाना है।
4) प्राइवेसी ऑप्शन में आपको Read Receipt ऑप्शन मिलेगा, इसे डिसेबल या कह लीजिए कि बंद कर दें।