home page

Dark Elbow Remedies: अगर कोहनी दिखती है काली तो अपनाएँ ये घरेलू नुस्खें , 2 दिन में इन नुस्खों से घर बैठे होगी साफ

 | 
Dark Elbow Remedies: अगर कोहनी दिखती है काली तो अपनाएँ ये घरेलू नुस्खें , 2 दिन में इन नुस्खों से घर बैठे होगी साफ

Skin Care black elbows: अपनी गर्दन के बाद सबसे ज्यादा परेशान लोग अपनी कोहनी (Elbows) के काले होने से होते हैं. इस डार्कनेस यानी कालेपन या फिर टैनिंग (Elbow tanning) की अलग-अलग वजहें हो सकती हैं. जो लोग कोहनी को हमेशा टिकाकर बैठते हैं उनकी कोहनी जल्दी काली पड़ जाती है. वहीं तेज धूप में घूमने से हाइपरपिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और किसी एलर्जी की वजह से भी आपकी कोहनी काली पड़ सकती है. डेड स्किन सेल्स भी इसकी एक वजह हो सकती हैं. इस कालेपन यानी अपनी गंदी कोहनी को साफ करने के लिए आपको कुछ देसी इलाज करने चाहिए. ये वो जबरदस्त नुस्खे हैं जिनका इस्तेमाल करके काली कोहनी की वजह से होने वाली शर्मिंदगी से बचा जा सकता है.

1. आलू और टमाटर - इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको एक टमाटर (Tomato) और कुछ आलू को पीसना है और उससे निकले रस को कोहनी पर मलकर 10 मिनट तक उसे सूखने दें और उसके बाद आपको कोहनी को धो लेना है. इस ट्रिक को हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. दूध, हल्दी और शहद - हल्दी (Turmeric) का इस्तेमाल हमेशा से पिग्मेंटेशन और डार्क स्किन को सही रखने के लिए किया जाता है. इसलिए कोहनी को चमकाने के लिए लिए भी हल्दी का मास्क कारगर हो सकता है. इसके लिए एक चम्मच भरकर हल्दी लें और उसमें आधा चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20 से 30 मिनट यानी आधे घंटे तक कोहनी पर लगाकर रखें और फिर उसे पानी से छुड़ा लें. ऐसा करने से भी आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे.

3. एलोवेरा जेल - एलोवेरा भी कालापन हटाने में भी अच्छा असर दिखाता है. इस नुस्खे को आजमाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल या ताजा एलोवेरा की पत्तियों से गूदा (Aloe Vera Gel) निकाल लें और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक टी स्पून चीनी मिला लें. इस पेस्ट को कोहनी के काले हिस्से पर 5 मिनट तक रब करें. इससे वहां की डेड स्किन सेल्स निकलने लगेगी. फिर इसी पेस्ट को बस 5 मिनट के लिए कोहनी पर किसी सूती कपड़े से बांध दें. इसके बाद उसे हटाकर कोहनी को साफ पानी से अच्छे से धो लें.

4. कमाल का कालू - आपके किचन में रखा एक छोटा सा आलू (Potato) भी अकेले आपकी काली कोहनी को चमका सकता है. इसके लिए पहले तो आलू का रस निकाल लीजिए और फिर उसे कोहनी पर धीरे धीरे मसाज की तरह मलिए. फिर करीब 15 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिए.