Gold के रेट में भारी गिरावट, खरीदारी का अच्छा अवसर

सस्ता हो गया है सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 6 मार्च को गोल्ड का भाव 56,108 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. वहीं, 11 मार्च को गोल्ड का भाव 55,669 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. इस हिसाब से देखे तो गोल्ड की कीमतों में पूरे हफ्ते में 439 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है.
2500 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई चांदी
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. 6 मार्च को चांदी का भाव 64,293 रुपये प्रतिकिलो ग्राम के लेवल पर था. वहीं, 11 मार्च को चांदी का भाव 61,791 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गए हैं. इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 2,502 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.
41,000 में मिल रहा सोना
आपको बता दें सोना कैरेट के हिसाब से मिलता है. आप बाजार में 18 कैरेट से लेकर के 22, 23 और 24 कैरेट तक का गोल्ड खरीद सकते हैं. 18 कैरेट गोल्ड का भाव इस समय 41,752 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
गोल्ड ईटीएफ में हुई निकासी
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) से बीते तीन महीनों में हुई निकासी के बाद फरवरी में निवेशकों ने इसमें शुद्ध रूप से 165 करोड़ रुपये डाले हैं. इसकी मुख्य वजह कीमती धातु के दामों में आई मामूली गिरावट है.