home page

अभी भी सरकार की आयुष्‍मान योजना से अंबाला में कई लाभार्थी वंचित, जानें क्‍या है लाभ

 | 
a

Govt Vacancy, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर है.पात्रों के आयुष्मान कार्ड को लेकर अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. हालांकि अंबाला में अब भी कई पात्र ऐसे हैं जिनके कार्ड नहीं बन पाए हैं.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का अभियान चलाया जाएगा। अंबाला में स्वास्थ्य विभाग ने करीब 1.14 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। जबकि जिले में 3 लाख 12 हजार लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने हैं। अब तक करीब 20 फीसदी हितग्राहियों को ही गोल्डन कार्ड जारी किए जा सके हैं। जिले में करीब 56 फीसदी ऐसे लाभार्थी परिवार हैं, जिनमें परिवार के एक भी सदस्य का कार्ड नहीं बन पाया है.

आयुष्मान योजना के लक्षित लाभार्थियों की संख्या बड़ी संख्या में है जो योजना के संचालन के लगभग दो साल बाद भी इसके लाभ से वंचित हैं। इसी को देखते हुए आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया गया है। जिसमें लक्षित परिवारों को आयुष्मान शिविर में लाने एवं परिवार के अधिक से अधिक सदस्यों के कार्ड बनवाने की योजना के बारे में अवगत कराया जा रहा है। अभियान उन परिवारों को लक्षित करेगा जिनके पास एक भी कार्ड नहीं है।

       govt vacancy          

      इस डॉक्यूमेंट के बिना कैंसिल हो सकते हैं 2,000 रुपये, आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें...

5 लाख तक का फ्री इलाज

योजना के लाभार्थी परिवार को साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इसके लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। पूरे देश में योजना में शामिल सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

टास्क फोर्स गठित की जाएगी

जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इसमें विभागों के नोडल अधिकारी शामिल होंगे। टास्क फोर्स अभियान के दौरान कार्ड बनाने की प्रगति की नियमित निगरानी करेगी। विभिन्न विभागों के फील्ड वर्कर क्षेत्रीय आशा से समन्वय स्थापित कर लक्षित परिवारों को शिविर में लाने में सहयोग प्रदान करेंगे। कार्ड बनाने में कॉमन सर्विस सेंटर की मदद ली जाएगी।

इन अस्पतालों में आयुष्मान लाभार्थियों का मुफ्त इलाज

आयुष्मान योजना के तहत जिले में सिविल अस्पताल शहर व छावनी के अलावा 26 निजी अस्पताल व सरकारी अस्पताल हैं. इसमें मुलाना मेडिकल कॉलेज, मिशन अस्पताल, जसपाल नर्सिंग होम, छावनी नागरिक अस्पताल, नागरिक अस्पताल शहर, छावनी अस्पताल आदि पैनल में हैं। कार्डधारकों को यहां मुफ्त इलाज मिलता है।