home page

हरियाणा में TGT और PGT के 12000 पदों पर भर्ती, देखें पदों की डिटेल

 | 
हरियाणा में TGT और PGT के 12000 पदों पर भर्ती, देखें पदों की डिटेल

Government Teacher Job : हरियाणा में टीजीटी और पीजीटी किए युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार जल्द ही शिक्षक के पदों पर बंपर वैकेंसी शुरू करने जा रही है. 12 हजार पदों पर वैकेंसी की जाएगी. प्रदेश सरकार ने टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) और पीजीटी (स्नातकोत्तर शिक्षक) के कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया सितंबर माह से ही शुरू करने का फैसला लिया है.

खास बात यह है कि स्थानीय युवाओं को तवज्जो पहले दी जाएगी. CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के बजाय केवल हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे. वहीं सीटेट को एचटेट के बराबर का दर्जा देने के फैसले को प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है. सीटीईटी यानी सेंट्रल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट पास करने वाले युवा इन पदों के लिए अप्लाई करने के पात्र नहीं होंगे.

जानें वैकेंसी डिटेल्स

7421 टीजीटी

5000 पीजीटी

2016-17 के बाद हो रही भर्ती

शिक्षकों की यह भर्ती वर्ष 2016-17 के बाद हो रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने वर्ष 2019, 2020 व 21 में टीजीटी और पीजीटी की भर्ती निकाली थी. 9361 पदों के लिए 27.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. सामाजिक आर्थिक आधार व अनुभव के अंकों को लेकर नए मानदंड तय किए जाने के कारण सरकार ने जनवरी और मार्च में पदों को वापस ले लिया था.

पहले आर्थिक सामाजिक आधार पर 10 अंक मिलते थे. अब इनको घटाकर पांच अंक कर दिया गया है. अब नए सिरे से पदों पर आवेदन आंमत्रित किए गए है. पहले आवेदन करने वालों को आयु और फीस में छूट रहेगी.