14 मार्च को लगेगा Haryana Job Fair 2023, पूरे हरियाणा के युवाओं ले सकते है भाग

What is Tha Last Date for Job Fair Registration
इस मेले का आयोजन आईटीआई कैंपस में 14 मार्च को लगेगा। मेले की सबसे खास बात यह है कि इसमें हरियाणा की सभी आईटीआई (ITI) से पास आउट हुए छात्र भाग ले सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार इस जॉब मेले (Job Fair) में आने वाले छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार मौके पर ही कंपनियों द्वारा ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।
जॉब मेले (Job Fair) की जानकारी देते हुए गुरुग्राम आईटीआई के प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया इस जॉब मेले में कई बड़ी कंपनियां आ रही हैं। जयदीप सिंह ने बताया कि जॉब मेले में भाग ले रही मुंजाल शोवा लिमिटिड, संसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड व डेक माउंट और होलीडे इन गुरूग्राम की तरफ से लेटर प्राप्त हो चुका है, बाकी कंपनियों की तरफ से भी जल्द लेटर मिल जाएगा। इस मेले में भाग लेने का इच्छुक कोई भी युवा अगर इस विषय से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना चाहता है तो वह आईटीआई में आकर या फिर 0124-2300190 पर सम्पर्क कर सकता है। युवाओं को मेले के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी।
इन ट्रेड में मिलेगी युवाओं को नौकरी
आईटीआई प्रधानाचार्य जयदीप सिंह ने बताया कि इस मेले में आईटीआई (ITI Trade) की वेल्डर, फीटर, टर्नर, कोपा, मशीनिष्ट, फुड प्रोडक्शन, इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड से पास हाउट युवाओं को नौकरी मिलेगी। संस्थान ने अपील की है कि मेले में आने वाले युवा अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य जरूरी प्रमाण पत्र भी लेकर आएं।
अधिकारियों के अनुसार मेला सुबह 9 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। जिन लोगों को प्लेसमेंट मिलेगा, उनको कंपनी द्वारा तुरंत ही ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई पास कर चुके युवाओं के लिए जॉब हासिल करने का यह बेहतरीन मौका है। इसलिए युवा मौका का फायदा उठाएं।