Nikshay Poshan Yojana के तहत मरीजों को मिलते है 500 रुपये, जाने कैसे करें Online Registration

टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन चौधरी ने बताया कि मुफ्त में टीबी की जांच के साथ मुफ्त में दवाईयां भी दी जाती हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) के तहत सभी टीबी मरीजों को 500 रुपए प्रति माह उनके खाते में उपलब्ध करवाया जा रहा है. यह राशि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के जरिए उन्हें दी जाती है. बता दें कि देश में वर्ष 2025 तक इस रोग को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है
जिले में टीबी मरीजों की संख्या 5000 से अधिक
बेगूसराय सदर अस्पताल से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में 5 हजार के आस-पास टीबी के मरीज है. हालांकि कई मरीजों को जानकारी के अभाव में इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में बेगूसराय के टीबी रोग विशेषज्ञ रंजन चौधरी ने बताया कि टीबी के इलाज के लिए प्रति माह 500 रुपए मिलता है , टीबी के इलाज के लिए किसी गरीब को कर्ज लेने की जरूरत नहीं है. निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) के तहत मरीजों के बैंक खाते में इलाज जारी रहने तक प्रति माह 500 रुपये की सहायता राशि बेहतर पोषण के लिए भेजी जाती है.mritun
आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी
निक्षय पोषण योजना का लाभ देने से पहले मरीजों का टीबी की जांच की जाती है. साथ हीं मरीजों को आधार कार्ड, बैंक का अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है. मरीज बेगूसराय जिले में इस योजना का लाभ लेने के लिए 9470025110 या 9709648554 पर सदर अस्पताल के कर्मी राम विदेश से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते है.