home page

कक्षा 1 से हायर एजुकेशन के लिए मदद देती है सरकार, जानें कैसे करें 5000 रुपये के लिए आवेदन

 | 
r

Govt Vacancy, Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana: केंद्र सरकार से लेकर सभी राज्य सरकार शिक्षा प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं चलाती हैं जिनके द्वारा जरूरतमंद छात्रों को लाभान्वित किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है संत रविदास शिक्षा सहायता योजना जिसके तहत छात्रों को कक्षा एक से लेकर हायर एजुकेशन तक के लिए मदद की जाती है। इस लेख में जानें कैसे और कौन संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया

नजदीकी लेबर ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस से आवेदन पत्र लेना होगा।
इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करें।
यह आवेदन पत्र लेबर ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस में जमा करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए और आवेदन की स्थिति जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना की शर्तें

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत न्यूनतम 60 प्रतिशत की उपस्थिति शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य ⁄ सक्षम अधिकारी से प्रमाणित होनी चाहिए।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत यह घोषणापत्र देना होगा कि किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ नहीं लिया जा रहा है।
व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में पात्रता तभी मान्य होगी जब अभ्यर्थी ने राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर शासकीय संस्थान में प्रवेश लिया हो।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना की पात्रता

उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत राज्य के मूल निवासी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे इस योजना में पात्र होते हैं। श्रमिकों के 25 वर्ष अथवा उससे कम आयु की संतानों को राज्य की सीमा में स्थित (कक्षा 12 तक) अथवा बाहर देश की सीमा में स्थित किसी विद्यालय ⁄ संस्था के किसी भी कक्षा में अध्ययन के लिए सहायता सरकार करती है। इस योजना में सहायता राशि मासिक दी जाती है।

 

         govt vacancy                            

      सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने क‍िये 5 बड़े बदलाव, नहीं जाना तो आपका होगा नुकसान

 

Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2022 में महत्वपूर्ण दस्तावेज

आधार कार्ड की फोटो कॉपी
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आय प्रमाण पत्र
स्कूल का प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट का विवरण
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में सहायता राशि

1    कक्षा 01 से 05 तक    –    रु०– 100 ⁄ – प्रतिमाह
2    कक्षा 06 से 08 तक    –    रु०– 150 ⁄ – प्रतिमाह
3    कक्षा 09 से 10 तक    –    रु०– 200 ⁄ – प्रतिमाह
4    कक्षा 11 से 12 तक    –    रु०– 250 ⁄ – प्रतिमाह
5    शासकीय संस्थाओं में आई०टी०आई० अथवा समकक्ष प्रशिक्षण से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों हेतु    –    रु०– 500 ⁄ – प्रतिमाह
6    शासकीय संस्थाओं में पालीटेक्निक अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु    –    रु०– 800 ⁄ – प्रतिमाह
7    शासकीय संस्थाओं में इंजीनियरिंग अथवा समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु    –    रु०– 3000 ⁄ – प्रतिमाह
8    शासकीय संस्थाओं में मेडिकल कोर्स के पाठ्यक्रमों हेतु    –    रु०– 5000 ⁄ – प्रतिमाह
नोट- इंजीनियरिंग व मेडिकल के स्नातकोत्तर डिग्री हेतु रु० 8,000/- व किसी भी विषय में अनुसंधान हेतु रु० 12,000/- प्रतिमाह देय होगा!