महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में री-अपीयर की परीक्षाएं 24 दिसंबर से शुरू, देखें अपडेट

Govt Vacancy Jobs, MDU Re-Appear Exam: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) की एम.फिल प्रथम सेमेस्टर तथा पीएचडी कोर्स वर्क की री-अपीयर की परीक्षाएं 24 दिसंबर से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि इन परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
वहीं विश्वविद्यालय ने विभिन्न यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों के इंटर्नल एसेसमेंट अवार्ड्स अपलोड करने के लिए पैनल लाइव/ओपन कर दिया है। सिन्धु ने बताया कि विभिन्न यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों के इंटर्नल एसेसमेंट अवार्ड्स अपलोड करने के लिए पैनल 15 दिसंबर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक लाइव/ओपन रहेगा।
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एण्ड इकोनोमि चेंज 16-18 जनवरी तक साइको-सोशल-इकोनोमिक चेंज: एजेंसिज एण्ड पॉथवेज टू आत्मनिर्भर भारत विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा।इस संगोष्ठी के निदेशक प्रो. इंद्रजीत ने बताया कि ये संगोष्ठी हाइब्रिड (ऑनलाइन/ऑफलाइन) मोड से आयोजित की जाएगी।
शोध पत्र (एब्स्ट्रैक्ट) जमा कराने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। प्रो. इंद्रजीत ने बताया कि इस संगोष्ठी में प्राकृतिक संसाधन और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन, कृषि तथा मनावैज्ञानिक प्रदूषक, कृषि तथा सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन, संपोषणीय विकास संबंधित नीतियां, सामाजिक जिम्मेदारी निवेश, आर्थिक विकास-सामाजिक परिवर्तन के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य, सकारात्मक युवा विकास, सकारात्मक मनोवैज्ञानिक पूंजी, रोजगार एवं उद्यमिता आदि उप-विषयों पर मंथन होगा।
अगर आप भी कर रहे है नौकरी की तलास तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी के लिए www.govtvacancyjobs.com वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें। यहां आपको सभी राज्यों में निकलने वाली नौकरी की जानकारी नोटिफिकेशन के साथ मिलेगी।