home page

हरियाणा में विद्यार्थियों की हुई मौज, सरकार दे रही है 8 से 10 हजार रुपये

 | 
School
हरियाणा में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा संस्कृत अकादमी दिन-ब-दिन नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है। इन्हीं प्रयासों से हरियाणा संस्कृत अकादमी देश की पहली डिजिटल अकादमी बन गई है। आपको बता दें कि इस अकादमी की मासिक पत्रिका 'हरिप्रभा' को भी यूजीसी की देखभाल की सूची में शामिल किया गया है।


ऐसे में शासन द्वारा संस्कृत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 की छात्रवृति हेतु 43,71000/- की राशि स्वीकृत की गई है। इस छात्रवृत्ति से प्रथम, पूर्व-मध्य, उत्तर-मध्य, प्राक्षस्त्री, विशारद शास्त्री और आचार्य कक्षाओं के संस्कृत पाठशालाओं, गुरुकुलों और संस्कृत महाविद्यालयों में पढ़ने वाले 1339 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।


इस संबंध में हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि, ''छात्रवृत्ति के लिए चयनित 1339 विद्यार्थियों में से 745 विद्यार्थियों के खाते में पैसा भेज दिया गया है.'' शेष 594 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि भी शीघ्र भेज दी जाएगी।

इसके साथ ही आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर आठ हजार दस हजार रुपये सालाना कर दिया है।