home page

अगर आप भी करना चाहते है बोर्ड परीक्षाओं में टॉप तो बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये तरीके

 | 
board Exam

Govt Vacancy Jobs, Board Exam 2023: कहते हैं 10वीं और 12वीं में अगर अच्छे मार्क्स आ जाते हैं तो काफी हद तक स्टूडेंट का फ्यूचर बन जाता है. आज के टाइम में 10वीं और 12वीं के बच्चे काफी स्ट्रेस में रहते हैं. खासतौर पर बोर्ड एग्जाम के टाइम पर स्टूडेंट्स काफी टेंशन में रहते हैं. क्यूंकि उनपर अच्छे मार्क्स लाने का काफी प्रेशर होता है. लेकिन अब आप कुछ टिप्स फॉलो करके 10वीं और 12वीं में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो टिप्स जिनको फॉलो करके आप अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट कहां देखें?

1. 10वीं और 12वीं में अच्छे मार्क्स लाना चाहते हैं तो रोज सुबह उठाकर पढ़ना शुरू करें. सुबह सुबह के वक्त आप फ्रेश होते हैं और आपका माइंड रिलेक्स मोड पर होता है.
2. सिलेबस पूरा करने के बाद पिछला पढ़ा हुआ रिवाइज करते रहे. इससे आपको सारी चीजें अच्छे से याद हो जाएंगी और एग्जाम के टाइम ज्यादा टेंशन भी नहीं होगी.
3. एक टाइमटेबल बनाएं, अगर आप टाइमटेबल के हिसाब से पढ़ाई करेंगे तो आपके पास और भी चीजों के लिए वक्त बचेगा.
4. हर सब्जेक्ट के एक-एक चैप्टर के नोट्स तैयार करें, इससे आपको पढ़ने में मदद मिलेगी. साथ ही रिवीजन के टाइम पर भी इन नोट्स के जरिये आप अच्छे से एग्जाम के लिए तैयार हो पाएंगे.
5. पढ़ाई करते वक्त सेलेबस के हर एक हिस्से को अच्छे से पढ़ें.
6. सैंपल पेपर और पिछले साल के पेपर को सॉल्व करें. इससे आपको एग्जाम में मदद तो मिलेगी ही साथ ही ये भी पता चल जाएगा की आपको एग्जाम में किस तरह के सवालों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आपको एग्जाम के पैटर्न का भी पता चल जाएगा.
7. अगर आपको किसी भी सवाल में डाउट है या फिर आप किसी सवाल में अटक रहे हैं तो अपने टीचर या किसी सीनियर से मदद लें.
8. इस बात का खास ध्यान रखें कि जो सवाल आपको आते हैं शुरुआत उन सवालों से करें, साथ ही टाइम का ध्यान रखें कि आप 3 घंटे में पूरा पेपर कर लें.