home page

6,000mAh बैटरी, 13GB रैम, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ नया फोन, कीमत भी बहुत कम

 | 
Tecno POVA 4

Govt Vacancy Jobs, Tecno Mobile: चाइनीज टेक कंपनी Tecno की ओर से भारत में नया बजट डिवाइस Tecno POVA 4 लॉन्च किया गया है और इसे कंपनी MediaTek Helio G99 दमदार प्रोसेसर के साथ लेकर आई है। इस डिवाइस की कीमत 12,000 रुपये से कम रखी गई है और बजट सेगमेंट में इसे 13GB रैम के अलावा 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है। 

नए डिवाइस को कंपनी बजट सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस देने का दावा करते हुए लाई है। इस फोन में 50MP कैमरा के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मिलता है। बाकी हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा स्टीरियो स्पीकर सेटअप दमदार ऑडियो अनुभव के लिए दिया गया है। ग्लोबल मार्केट में कुछ महीने पहले लॉन्च हुआ यह डिवाइस अगले सप्ताह से भारत में भी खरीदा जा सकेगा।


इतनी रखी गई है Tecno POVA 4 की कीमत 
नए Tecno POVA 4 स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को Amazon India और JioMart से खरीदा जा सकता है और इसकी बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी। इसे दो कलर ऑप्शंस- अर्नोलिथ ग्रे और क्रायोलाइट ब्लू में उतारा गया है। 

ss

ऐसे हैं Tecno POVA 4 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tecno POVA 4 में 6.82 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1640x720 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है और पंच-होल में सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का डिस्प्ले Widevibe L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। 

सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहे हैं 6 नए फीचर्स, गूगल ने दी जानकारी

MediaTek Helio G99 प्रोसेसर वाले इस फोन में 8GB फिजिकल रैम मिलती है, जिसे मेमोरी फ्यूजन फीचर के साथ 13GB तक बढ़ाया जा सकता है। रियर पैनल पर डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP मेन सेंसर के साथ एक AI लेंस मिलता है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है और इसकी 6,000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।